Sports

जालन्धर : हैदराबाद के खिलाफ जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट ने अपनी ही गेंद पर बेहतरीन कैच पकड़कर सुर्खियों बटोरने में कामयाब हो गए। जयदेव ने गेंदबाजी के दौरान हुडा का कैच पकडऩे के लिए ऊंची छलांग लगाई थी।
दरअसल, राजस्थान की टीम 17वां ओवर फेंक रही थी। अपने तीसरा ओवर फेंकने आए उनादकट ने पहले ही गेंद स्लोवरवन फेंकी। बल्लेबाज हुडा उनादकट की गेंद को भांप नहीं पाए और हल्के हाथों से बॉल खेल गए। बॉल बल्ले पर लगने के बाद हवा में उछल गई जिसे उनादकट ने एक ऊंची छलांग लगाकर पकड़ लिया। देखें वीडियो-

पहली पारी खत्म होने के बाद उनादकट ने अपनी कैच पर बात करते हुए कहा कि मुझे लगा कि यह मेरा दिन था। वह कैच काफी कठिन था। लेकिन क्योंकि मैं अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। इसीलिए कैच लपकने में सफल हो गया। विकेट पर बात करते जयदेव ने कहा कि पहले विकेट को लेकर हमारा आंकलन गलत हो गया था। लेकिन बाद के ओवरों में हमारी योजनाओं ने काम किया। हम पावरप्ले के दौरान मैदान में साधारण थे लेकिन (स्मिथ) अंत में हमारे प्रयास से खुश थे।