Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर इमरान ताहिर आखिरकार पर्पल कैप पर कब्जा जमाने में सफल हो ही गए। आईपीएल-12 के फाइनल मुकाबले में मुंबई के खिलाफ ताहिर ने 2 विकेट निकालकर यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ताहिर से पहले यह कैप दिल्ली कैपिटल्स के कासिगो रबाडा के नाम थी जिन्होंने कुल 25 शिकार किए थे। देखें रिकॉर्ड-
26 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स
25 कासिगो रबाडा, दिल्ली कैपिटल्स
20 श्रेयस गोपाल, राजस्थान रॉयल्स
20 दीपक चहार, चेन्नई सुपर किंग्स
19 खलील अहमद, सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल-12 : 7-15 ओवर के बीच अधिकांश विकेट

IPL 2019 : Imran Tahir got Purple Cap
ताहिर के इस रिकॉर्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने 26 में से 23 शिकार 7 से 15 ओवरों के बीच ही किए थे। देखें रिकॉर्ड-
23 इमरान ताहिर
11 श्रेयस गोपाल
10 रवींद्र जडेजा 
10 रविचंद्रन अश्विन 
10 अमित मिश्रा 
10 यजुवेंद्र चहल

सीजन में मोस्ट डॉट बॉल फेंकने में 5वें नंबर पर
IPL 2019 : Imran Tahir got Purple Cap

188 दीपक चहार, चेन्नई सुपर किंग्स
168 भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद
166 राशिद खान, सनराइजर्स हैदराबाद
156 जसप्रीत बुमराह, मुंबई इंडियंस
149 इमरान ताहिर, चेन्नई सुपर किंग्स