Sports

जालन्धर : चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज इमरान ताहिर ने ईडन गार्डन पर कोलकाता के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान 4 विकेट झटककर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल इमरान आईपीएल में 35 से ज्यादा उम्र वाले क्रिकेटरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इमरान के नाम अब 66 विकेट दर्ज हो गए हैं। ऐसा कर उन्होंने श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (63) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। देखें रिकॉर्ड-

35+ उम्र के बाद सबसे ज्यादा विकेट
IPL 2019 : Imrah Tahir make big records in KKR v CSK match
66 - इमरान ताहिर
63 - एम मुरलीधरन
57 - शेन वार्न
46 - आशीष नेहरा
45 - अनिल कुंबले

40+ उम्र के बाद 4 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज
IPL 2019 : Imrah Tahir make big records in KKR v CSK match
इमरान ताहिर अभी 40 साल के हैं। ऐसे में 40+ होने के बाद आईपीएल में चार विकेट लेने वाले वह चौथे गेंदबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले शेन वार्न, प्रवीण तांबे और बै्रड हॉज भी यह रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

ताहिर के सेलब्रिशन पर बने फनी MEME, देखें-
IPL 2019 : Imrah Tahir make big records in KKR v CSK match

IPL 2019 : Imrah Tahir make big records in KKR v CSK match