Sports

नई दिल्लीः अपनी बेबाकी के लिए चर्चित भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कप्तानी छोडऩे, खराब फार्म और अंतिम एकादश से बाहर किए जाने जैसे अपने कड़वे अनुभवों के बाद स्पष्ट कहा है कि आईपीएल-11 उनके करियर का सबसे निराशाजनक सत्र रहा है।  आईपीएल-11 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने उसे दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर को रिटेन करने के बाद नीलामी तक में नहीं खरीदा तो वहीं टूर्नामेंट की फिसड्डी टीम दिल्ली की कमान मिलने के बावजूद गंभीर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। दिल्ली के खराब प्रदर्शन के कारण टीम 14 मैचों में 10 अंंक जीतकर आखिरी आठवें नंबर पर रही।  

गंभीर ने टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीच में ही अपनी कप्तानी को छोड़ दिया जिसके बाद श्रेयस अय्यर को टीम का नेतृत्व सौंपा गया। टूर्नामेंट में गंभीर खराब कप्तानी ही नहीं बल्कि बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के कारण भी आलोचनाओं का शिकार बने और टीम का नेतृत्व बदलते ही दो बार का चैंपियन कप्तान एकादश तक से बाहर हो गया।  36 वर्षीय क्रिकेटर ने अंग्रेजी दैनिक में लिखे अपने कॉलम में साफ शब्दों में कहा कि आईपीएल-2018 उनके करियर का सबसे निराशाजनक संस्करण रहा है। गंभीर ने लिखा, ''कई लोग पूछते हैं कि कप्तानी छोडऩे के बाद मैंने खेला क्यों नहीं, लेकिन मेरा जवाब साफ है कि जब मुझे एकादश में चुना ही नहीं गया तो मैं खेलता कैसे।''

कुछ खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे थे
लंबे समय तक भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे अनुभवी बल्लेबाज ने कहा, ''मुझसे लोग कहते हैं कि मैंने कहां गलती की, जवाब साफ है कि हमारे मुख्य खिलाड़ी कैगिसो रबादा और क्रिस मौरिस चोटिल हो गए, टीम को सही संयोजन नहीं मिला और कुछ खिलाड़ी अच्छा नहीं कर रहे थे। हमारी टीम अहम मौकों पर ही खराब खेल रही थी और दबाव झेलने में सक्षम नहीं थी।'' उन्होंने कहा, ''मैं हमेशा मानता हूं कि गेंदबाज आपको मैच जितवाते हैं लेकिन हमारे पास अच्छे गेंदबाजों की कमी थी।'' गंभीर को टूर्नामेंट में केवल छह मैचों में खेलने का मौका मिला। वह कप्तानी से हटने के तुरंत बाद एकादश से भी बाहर कर दिये गये थे। गंभीर ने इन मैचों में 17 के औसत से मात्र 85 रन ही बनाए जिसमें उनकी एक बड़ी पारी 55 रन थी। दिल्ली के गंभीर ने क्रिकेट से संन्यास की अटकलों को भी खारिज किया है। उन्होंने कहा, ''कई लोग अटकलें लगा रहे हैं कि मैं क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं और डीडीसीए के चुनावों लडूंगा। दोनों ही बातें गलत हैं। मैं अब भी अपनी टीमों के लिए खेलना चाहता हूं।'' 

कार्तिक की प्रशंसा की
गंभीर ने आखिरी बार नवंबर 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट और आखिरी वनडे इंग्लैंड के ही खिलाफ वर्ष 2013 में खेला था। वहीं आखिरी टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2012 में खेला था और लंबे अर्से से टीम से बाहर हैं। कोलकाता को दो बार चैंपियन बनाने वाले गंभीर ने टीम के नये कप्तान दिनेश कार्तिक की भी प्रशंसा की है जो टीम को खराब शुरूआत के बावजूद प्लेऑफ में ले गये हैं। उन्होंने कहा कि केकेआर के पास काफी अनुभव है और कार्तिक टीम का अच्छा नेतृत्व कर रहे हैं।