Sports

जालन्धर : आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की सफलतापूर्वक कमान संभाल रहे केन विलियम्सन ने साबित कर दिया है कि बढिय़ा क्रिकेटर कभी स्थितियों से नहीं डरता, वह सिर्फ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करता है और उसका ध्यान भी सदा इसी पर रहता है। विलियम्सन की अगर बात करें तो हैदराबाद की उन्हें कप्तानी मिलना किसी सरप्राइज से कम नहीं था। डेविड वॉर्नर के बॉल टेंपरिंग में फंस जाने के बाद चारों ओर चर्चाएं थी कि शिखर धवन को हैदराबाद की कमान सौंपी जाएगी। लेकिन इसी बीच केन विलियम्सन हीरो की तरह उभरकर आए। उन्हें हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने टीम की कमान सौंपी जिसे अब तक विलियम्सन सफलतापूर्वक चला रहे हैं। मंगलवार को मुंबई के खिलाफ मात्र 29 रन बनाकर उन्होंने टूर्नामैंट की ओरेंज कैप अपने नाम की।

केन विलियम्सन के नाम पर आईपीएल-11 में अब 246 रन हो गए हैं। इससे पहले यह कैप राजस्थान रायल्स के खिलाड़ी संजू सैमसन के नाम पर थी। सैमसन के नाम पर छह मैचों में 239 रन बनाने का रिकॉर्ड है, जिसे विलियम्सन पार कर गए हैं। बता दें कि सैमसन के बाद केएल राहुल छह मैच 236 रन, विराट कोहली पांच मैच 231 रन और अंत में क्रिस गेल तीन मैच में 229 रन शामिल हैं।