Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 के शुरुआती मैचों में लगातार निराश कर रहे मुंबई इंडियंस के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या एक बार फिर से अपनी लय में आते नजर आ रहे हैं। इसका सबूत यह है कि कोलकाता के खिलाफ बेहद रोमांचक मैच में पहले तो उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में चार चौके और एक छक्के की मदद से 35 रन बनाए। बाद में जब गेंदबाजी के लिए तो शुभमन गिल और नितिश राणा के महत्वपूर्ण विकेट भी निकाले। अपने इस दमदार परफार्मेंस के कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। पांड्या के अब नौ मैचों में 14 विकेट हो गए हैं। ऐसा कर वह पर्पल कैप के मालिक भी बन गए हैं। उन्होंने अपनी ही टीम के स्पिन गेंदबाज मयंक मार्कंडेय को पीछे छोड़ा। मार्कंडेय ने 10 मैचों में 13 विकेट लिए हैं वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के उमेश यादव और दिल्ली डेयरडेविल्स के टें्रट बोल्ट (सभी 13 विकेट) के साथ चल रहे थे।

सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज राशिद खान भी इस लिस्ट में 12 विकेट के साथ स्थान बनाए हुए हैं। उनके साथ हैदराबाद के ही सिद्धार्थ कौल और कोलकाता नाइट राइडर्स के सुनील नारायण (सभी 12 विकेट) बने हुए हैं।