Sports

जालन्धर : आईपीएल-11 के 47 मैच पूरे होने के साथ ही रोचक आंकड़ें सामने आए हैं। यह आंकड़ें गेंदबाजों के सबसे बड़े डर को उजागर करते हैं। यह डर किसी विशेष बल्लेबाज के आगे नहीं बल्कि एक और चीज के कारण आता है। वो चीज है पारी का 18वां ओवर फेंकना। आंकड़ों मुताबिक अब तक खेले गए मैचों में हरेक पारी का 18वां ओवर सबसे महंगा गया है। इसमें बल्लेबाजों ने 916 रन बटोरे हैं। इसके बाद 19वें ओवर की बारी आती है जिसमें बल्लेबाज 878 रन कूट चुकी हैै। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चौथी ओवर है जिसमें 877 रन आ चुके हैं।

पारी के पहले ओवर में नहीं पड़ते ज्यादा स्कोर
जैसे एक ओवर में सर्वाधिक रन निकलने का रिकॉर्ड है ऐसे ही एक ओवर में सबसे कम रन पडऩे का रिकॉर्ड भी सामने आया है। इसके अनुसार हर पारी के पहले ओवर में बाकियों के मुकाबले कम रन पड़े। यहां रनों की संख्या 607 है। इसके बाद 7वां ओवर 658 रन तो 8वां ओवर 687 रन का है।

20वें ओवर में निकलते हैं सबसे ज्यादा विकेट
आंकड़ें गवाही देते हैं कि 20वां ओवर हर गेंदबाज फेंकना चाहता है, क्योंकि इसमें विकेट मिलने की संभावना बाकियों के मुकाबले ज्यादा है। 20वें ओवर में अब 52 विकेट निकल चुके हैं इसके बाद 19वां ओवर है जिसमें 44 विकेट निकल चुके हैं। 41 विकेट के साथ 18वां ओवर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर है।

सातवें ओवर में गिरे है सबसे कम विकेट
सातवां ओवर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए औसत ही रहा है। इस दौरान केवल 16 विकेट गिरी हैं जबकि बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं 658 । इस लिस्ट में 17 विकेट के साथ 10वां ओवर तो 18 विकेट के साथ आठवां ओवर बना हुआ है।