Sports

नई दिल्ली : आईपीएल के 2019 संस्करण के लिए किंग्स इलेवन पंजाब प्रबंधन ने अपनी गेंदबाजी धारधार करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। हैरिस पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेकंटेश प्रसाद की जगह लेंगे। आईपीएल-2018 में पंजाब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था ऐसे में प्रबंधन ने कोचिंग स्टाफ में बदलाव किया था। आशंका है कि प्रबंधन के इसी रवैये के कारण वीरेंद्र सहवाग ने बतौर मेंटोर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। 

हैरिस के अलावा पंजाब की टीम में न्यूजीलैंड के क्रेग मैकमिलन को फील्ंिडग कोच, ब्रेट हारोप को फिजियो, श्रीधरन श्रीराम को बल्लेबाजी कोच और प्रसन्ना रमन को हाई परफॉर्मेंस कोच बनाया है जबकि माइक हैसन ने मुख्य कोच के रूप में अपनी भूमिका की पुष्टि कर दी है। टीम के मुख्य कोच ने कहा- हैरिस और मैकमिलन जैसे कोच हमारी टीम के लिए बहुत अहम हैं। उन्होंने बड़े मंच पर अच्छा किया है और बतौर कोच भी हमें उनसे काफी उम्मीदें हैं।