Sports

लुसाने : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने बुधवार को सिफारिश की कि एमेच्योर मुक्केबाजी की संचालन संस्था से तोक्यो 2020 ओलंपिक में स्पर्धा के आयोजन का अधिकार छीन लिया जाए। आईओसी ने हालांकि कहा कि मुक्केबाजों को इन खेलों में जगह मिलनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज संघ (एआईबीए) में कथित तौर पर गंभीर कुप्रबंधन की महीनों लंबी जांच के बाद आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने यह सिफारिश की है जिसे आईओसी के पूर्ण सदस्यों की स्वीकृति मिलना लगभग तय है। 

आईओसी अध्यक्ष थामस बाक ने लुसाने में संवाददाताओं से कहा कि साक्ष्य इशारा करते हैं कि एआईबीए में बेहद गंभीर मुद्दे रहे जिसमें संचालन में ‘कमियां', जरूरी सतर्कता नहीं बरतना और हितों का टकराव शामिल है। बाक ने बयान में कहा कि तोक्यो खेलों से एआईबीए को बाहर करने के साथ मुक्केबाजों की प्रतिस्पर्धा का नया रास्ता तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईओसी यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा खिलाड़ी अपने सपने को साकार करें और ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे जबकि सुनिश्चित होगा कि एआईबीए को जरूरी नतीजों का सामना करना पड़े।