Sports

ब्रिस्टल : इंग्लैंड की महिला टीम की कप्तान हीथर नाइट ने भारत के खिलाफ यहां उनकी टीम के इकलौते टेस्ट के लिए इस्तेमाल की गयी पिच मिलने पर नाखुशी जताते हुए कहा कि यह आदर्श नहीं है क्योंकि उनकी टीम नयी (बिना इस्तेमाल की हुई) पिच पर खेलना चाहेगी। 

बुधवार (16 जून) से शुरू होने वाले मैच के लिए ब्रिस्टल के काउंटी ग्राउंड की पिच का इस्तेमाल पिछले हफ्ते ग्लूस्टरशर टी20 मैच के लिए किया गया था और नाइट ने कहा कि यह ‘स्पिनरों की मददगार' पिच भारतीय टीम के लिए फायदेमंद होगी। नाइट ने चार दिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘मैंने देखी है (पिच), यह एक इस्तेमाल किया हुआ विकेट है, जो मुझे लगता है कि स्पष्ट रूप से आदर्श नहीं है। हम नई पिच पर खेलना पसंद करेंगे। लेकिन अब जो है उसी पर खेलना है।' 

उन्होंने कहा, ‘आम तौर पर ब्रिस्टल की पिच पर ज्यादा घास नहीं होने के बाद भी खेल के लिए शानदार होता है। यह हालांकि आदर्श पिच की तरह नहीं दिख रही लेकिन जाहिर है हम इस पर भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। नाइट ने कहा कि उनकी टीम भारतीय टीम की स्पिन चुनौती से निपटने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा, ‘वे एक अच्छी टीम हैं, उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं। मुझे लगता है कि उनके आक्रमण में कई स्पिन गेंदबाज होंगे। हम इसके लिए तैयारी कर रहे हैं।'