Sports

कोलकाता: चेतेश्वर पुजारा भारत के लिए वनडे या फिर टी-20 में तो शिरकत नहीं करते लेकिन टेस्ट फार्मेंट में राहुल द्रविड के बाद सबसे ज्यादा भरोसेमंद कोई खिलाड़ी उभरे हैं तो वही हैं। श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने ईडन गार्डन्स में जमकर पसीना बहाया है। 

शॉर्ट पिच गेंदों की प्रैक्टिस
पुजारा को काफी एकाग्रता के साथ बल्लेबाजी करते देखा गया तथा उन्होंने लगभग 45 मिनट तक अभ्यास किया । इस दौरान उन्होंने ज्यादातर शार्ट पिच गेंदों का ही सामना किया और हुक शॉट खेले। यहां तक कि ट्रेनिंग पूरी करने के बाद पुजारी ने चाइनामैन कुलदीप यादव यादव के थ्रोडाउन का सामना भी किया।

PunjabKesari

रणजी में बढ़िया प्रदर्शन
टीम इंडिया बहुत समय बाद टेस्ट मैच खेल रही है और इस दौरान पुजारा ने काउंटी में नाटिंघमशर की ओर से खेलाा और फिर रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। हाल ही में पुजारा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपना 12वां दोहरा शतक (204 रन) जड़ने के बाद 182 रनों की पारी खेली थी।