Sports

मर्सिया : भारतीय महिला हॉकी टीम को मेजबान स्पेन के खिलाफ शनिवार को स्पेन दौरे के अपने पहले मैच में नजदीकी मुकाबले में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की तरफ से उदिता ने 12वें और गुरजीत कौर ने 48वें मिनट में गोल किए। भारत ने आठवें मिनट में पेनल्टी कार्नर गंवाया लेकिन 12वें मिनट में वंदना कटारिया के रिवर्स पास पर उदिता ने स्पेन की गोलकीपर मरिया रुइज को छकाकर गोल करने में कोई गलती नहीं की। 

स्पेन ने दूसरे क्वार्टर में तेजी दिखाई और मरिया टोस्ट की बदौलत 23वें मिनट में बराबरी हासिल कर ली। स्पेन ने 39वें और 40वें मिनट में एल रीरा और बेगोना गार्सिया के गोलों से 3-1 की बढ़त बना ली। ड्रैग फ्लिकर गुरजीत ने 48वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में बदलकर स्कोर 2-3 कर दिया। भारत ने इसके बाद बराबरी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन स्पेन ने अपना डिफेंस मजबूत रखते हुए भारत को कोई मौका नहीं दिया और मैच अपने नाम कर लिया।