Sports

जिंचियोन: भारतीय महिला हाॅकी टीम ने तीन मैचों की द्विपक्षीय श्रृंखला के पहले मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया को 2.1 से हरा दिया । युवा स्ट्राइकर लालरेम्सियामी ने 20वें और नवनीत कौर ने 40वें मिनट में गोल दाग । दक्षिण कोरिया के लिए शिन हेजेयोंग ने 48वें मिनट में गोल किया । इस साल की शुरूआत में स्पेन और मलेशिया के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम की शुरूआत मजबूत रही।

पहले क्वार्टर में पेनल्टी कार्नर चूकने के बाद भारत ने 20वें मिनट में फील्ड गोल पर बढत बनाई। भारत की बढत नवनीत ने 40वें मिनट में दुगुनी की। दक्षिण कोरिया को मैच में पांच पेनल्टी कार्नर मिले और आखिरी क्वार्टर में पेनल्टी स्ट्रोक मिला जिनमें से 48वें मिनट में एक ही पर गोल हो सका ।भारतीय गोलकीपर सविता ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने कहा, ‘यह हमारा पहला मैच था, सो नतीजा अच्छा रहा । प्रदर्शन और बेहतर हो सकता है। हमने कुछ नये प्रयोग किए और उन पर टीम खरी उतरी।'  भारत को अब बुधवार को दूसरा मैच खेलना है।