Sports

मंडालय (म्यामां) : भारतीय महिला फुटबॉल टीम यहां एएफसी ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर के पहले मैच मे इंडोनेशिया से भिड़ने की तैयारी कर रही है और मुख्य कोच मेमोल राकी ने कहा कि यह मुकाबला उनकी टीम की मानसिकता की परीक्षा होगी। मेमोल ने यहां टूर्नामेंट पूर्व आधिकारिक प्रेस कांफ्रेंस में कहा , ‘यह हमारी मानसिकता की परीक्षा होगी। हमें मानसिक रूप से मजबूत और आक्रामक होने की जरूरत है। प्रत्येक टीम ओलंपिक क्वालीफायर के दूसरे दौर की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी और हम भी ऐसा ही चाहेंगे। पहले मैच में जीत हमें क्वालीफाई करने के लिए अच्छी स्थिति में पहुंचा देगी जो हम चाहते हैं।’

भारतीय महिला टीम ने म्यामां आने से पहले 14 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है जिसमें इंडोनेशिया के खिलाफ दो मैत्री मैच भी शामिल हैं। भारत ने जनवरी में जकार्ता में ये दोनों मैच 3-0 और 2-0 से जीते थे। उन्होंने कहा, ‘हमने जनवरी में इंडोनेशिया के खिलाफ दो मैत्री मैच खेले थे और उन्होंने दिखाया था कि वे कितने कड़े प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं।’ मेमोल ने कहा, ‘हमने दोनों मैच जीते थे जिससे हमारे लिए मानसिक रूप से स्थिति कड़ी है। हमें उन्हें कमतर नहीं आंक सकते और यह नहीं सोच सकते कि हम इस बार भी उन्हें हरा देंगे।’ दोनों टीमों के बीच बुधवार को दो बजे से मैच खेला जाएगा।