Sports

मुंबईः कप्तान हरमनप्रीत कौर (41) और जेमिमा रोड्रिग्ज(38) की शानदार पारियों के बाद पूनम यादव (23 रन पर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी से भारतीय महिला ए टीम ने आस्ट्रेलिया ए को शुक्रवार को 37 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली।  भारत ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 154 रन बनाने के बाद आस्ट्रेलियाई टीम को 19.2 ओवर में 117 रन पर ढेर कर दिया। 

मिताली इस बार 7 रन बनाकर आउट
भारतीय पारी में दो विकेट पर 18 रन की खराब शुरूआत के बाद रोड्रिग्का और तान्या भाटिया ने पारी को संभाला। पिछले मैच में शतक जमाने वाली मिताली राज इस बार सात रन बनाकर आउट हुईं जबकि स्मृति मंधाना पांच रन ही बना सकीं। तान्या ने 17 गेंदों में एक चौके की मदद से 13 रन बनाये। रोड्रिग्का ने 29 गेंदों पर 38 रन में चार चौके लगाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार बल्लेबाजी की और 27 गेंदों पर 41 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए। दयालन हेमलता ने 12 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 18 रन बनाकर भारत को 154 तक पहुंचाया।   

पूनम ने झटके 3 विकेट
poonam yadav

आस्ट्रेलियाई टीम अपने चार विकेट 61 रन तक गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकीं। नाओमी स्टेलेनबर्ग ने 26 और हीथर ग्राहम ने 20 रन बनाए। भारतीय गेंदबाकाों ने शानदार प्रदर्शन किया। पूनम यादव ने चार ओवर में 23 रन पर तीन विकेट, पूजा वस्त्रकर ने 21 रन पर दो विकेट और अनुजा पाटिल ने 26 रन पर दो विकेट लिये। भारतीय टीम वेस्टइंडीज में होने वाले टी 20 विश्वकप के लिए 28 अक्टूबर को रवाना होगी। इससे पहले मुंबई में कप्तान हरमनप्रीत कौर और कोच रमेश पोवार शनिवार को रवानगी की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।