Cricket

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम की चिंत बढ़ गई है। दरअसल, दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी पीठ की समस्या से जूझते दिखे। इस मैच की दूसरी पारी में पीठ की तकलीफ के कारण कोहली पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन इस स्टार बल्लेबाज को उम्मीद है कि वह अगले मैच के लिए फिट हो जाएंगे।

PunjabKesari

पीठ की समस्या बन सकती है परेशानी
कोहली ने कहा, ''पीठ की समस्या परेशान करती है। दक्षिण अफ्रीका के अंतिम चरण में भी ऐसा हुआ था जब मैं टी20 मैच में नहीं खेल पाया था क्योंकि यह काफी जल्दी था। यह मैच से एक दिन पहले हुआ। अच्छी चीज यह है कि अगले टेस्ट से पहले मेरे पास पांच दिन हैं।'' 

PunjabKesari

मैदान पर वैसा जज्बा नहीं दिखा सकेंगे विराट
भारतीय कप्तान ने कहा, ''हमें यकीन है कि रिहैबिलिटेशन के जरिए मैं अगले मैच के लिए मैं तैयार हो जाऊंगा लेकिन मैदान पर शायद वैसा जज्बा नहीं दिखा सकूं। लेकिन स्थिति ऐसी होनी चाहिए कि मैं मैदान पर क्षेत्ररक्षण कर सकूं और बल्लेबाजी में अपना शत प्रतिशत दे सकूं।''  

PunjabKesari

खैर इंग्लैंड से पहला मैच 31 रनों से हारने के बाद भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में भी पारी और 159 रनों से हार गई। दूसरे टेस्ट में कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके, पहली पारी में 23 और दूसरी पारी में उन्होंने 17 रन बनाए। इस मैच में पहली पारी में आॅलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (29) ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए।