Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पिछड़ती हुई दिखाई दे रही है। तीसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए आई भारतीय टीम 244 रन पर ऑलआउट हो गई। लेकिन भारतीय पारी के दौरान 3 बल्लेबाज रन आउट हुए। पिछले 20 साल में यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज टेस्ट मैच में रन आउट हुए हों। 

PunjabKesari

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे दिन भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हो गए। इस रन आउट में हनुमा विहारी, अश्विन और जसप्रीत बुमराह रन आउट हुए। यह साल 2008 के बाद पहली बार हुआ है जब भारतीय टीम के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए हों। आखिरी बार मोहाली के मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ वीरेंद्र सहवाग, वीवीएस लक्ष्मण और युवराज रन आउट हुए थे। वह मैच इंग्लैंड के साथ ड्रॉ रहा था। 

साल 2000 के बाद टेस्ट में 3 बार रन आउट हुए भारतीय बल्लेबाज

द्रविड़, कैफ, एस दीघे
बनाम श्रीलंका (2001)

सहवाग, लक्ष्मण, युवराज
बनाम इंग्लैंड (2008)

विहारी, अश्विन, बुमराह
बनाम ऑस्ट्रेलिया (2021)

वहीं अगर बात करें तो सबसे ज्यादा रन आउट होने वाली टीमों की तो ऑस्ट्रेलिया की टीम इसमें पहले स्थान पर आती है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक 8 बार ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज एक ही मैच में तीन बार रन आउट हुए हों। वहीं भारत इस मामले में दूसरे स्थान पर आता है। भारत 7 बार टेस्ट क्रिकेट यह कारनामा दोहराया है।