Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने आप को टी20 और वनडे में पूरी तरह साबित कर चूकें चहल अब टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैच खेलना चाहते है। ऐसे में चहल हरियाणा के लिए रणजी ट्रॉफी सीजन खेल रहे है। चहल ने बताया कि, 'मैं इस दिशा में काम कर रहा हूं और भारत के लिए टेस्ट मैच खेलना मेरा एक बड़ा सपना है।' 
PunjabKesari
कुछ महीनों बाद 2019 विश्व कप की तैयारी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चहल टीम में अपनी जगह बनाना चाहते है। विश्व कप में अपने और साथी गेंदबाज कुलदीप यादव के खेलने की संभावना के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर आप पिछले एक साल के हमारे प्रदर्शन को देखें तो हमारा पक्ष मजबूत है और हम विश्व कप में जगह के दावेदार हैं। लेकिन अभी भी काफी लंबा समय है और मैं उस बारे में सोच भी नहीं रहा हूं क्योंकि पहले हमें ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलनी है, फिर आईपीएल है।'
PunjabKesari
कुलदीप-चहल की स्पिन जोड़ी की तुलना सीनियर गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की जोड़ी से हमेशा ही की जाती है। हालांकि चहल ऐसा नहीं मानते, उन्होंने कहा, 'उन दोनों में पिछले 7-8 सालों में अपनी काबिलियत को साबित किया है और हमें (चहल और कुलदीप) अभी लंबा सफर तय करना है।'