Sports

ब्रिसबेन : कॉमनवैल्थ गेम्स में वेटरलिफ्टरों की चढ़त के बीच निशानेबाज रवि कुमार भी भारत के लिए अच्छी खबर लाए हैं। रवि ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में कांस्य पदक जीत लिया है। रवि रवि ने 224.1 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की डेन सैम्पसन ने 245 का स्कोर कर गोल्ड तो बांग्लादेश के अब्दुल्ला हेल बाकी ने 244.7 के स्कोर के साथ सिल्वर मैडल जीता। रवि ने मैक्सिको में आईएसएसएफ विश्व कप में भी ब्रॉन्ज जीता था। रवि ने आखिरी प्रयास में 10.3 स्कोर बनाया था लेकिन यह इतना नहीं था कि उनका बॉन्ज सिल्वर या गोल्ड में बदल सके।
PunjabKesari
निशानेबाजी में मनु भाकर और हीना ने भी जिताए मैडल 

बता दें कि वेट लिफ्टिंग के बाद भारतीय निशानेबाजों ने भी मैडल झटकने का काम शुरू कर दिया है। रवि से पहले महिला निशानेबाजी मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल को गोल्ड जीता था। वहीं, हीना सिद्धू ने सिल्वर मैडल अपने नाम किया था। 16 साल की मनु ने फाइनल में कुल 240.9 अंक हासिल किए, वहीं हीना ने 234 अंक हासिल किए।