Sports

मुंबईः अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कोच स्टीफन कोंस्टेनटाइन का कार्यकाल वर्ष 2019 तक के लिए बढ़ा दिया है। एआईएफएफ की तकनीकी समिति ने कोंस्टेनटाइन से बुधवार को यहां मुलाकात की और उनके कार्यकाल को दो साल और आगे बढ़ाने का उनके समक्ष प्रस्ताव रखा। 

समिति ने ब्रिटिश कोच का यह कार्यकाल सीनियर टीम के शानदार प्रदर्शन के आधार पर बढ़ाया है और कोंस्टेनटाइन अब 2019 में होने वाले एएफसी एशिया कप तक भारतीय टीम के कोच बने रहेंगे। 55 साल के कोंस्टेनटाइन के मार्गदर्शन मे भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किए हैं और पिछले 13 मैचों से अपराजित रहा है। टीम ने इन 13 मैचों में 11 जीते हैं और दो ड्रा खेले हैं। 

इसके अलावा टीम ने फरवरी 1996 के बाद रैंकिंग में पहली बार शीर्ष 100 में जगह बनाई है। भारतीय टीम इस समय विश्व रैंकिंग में 96वें नंबर है। भारतीय टीम एशिया के शीर्ष 15 देशों में शामिल है।