Sports

नई दिल्ली : भारतीय घुड़सवारी महासंघ (ईएफआई) ने अगस्त में होने वाले एशियन गेम्स के लिए मंगलवार को अपनी अनुभवी सात सदस्यीय घुड़सवारी टीम की घोषणा कर दी। पॉलमास स्थित जकार्ता अंतरराष्ट्रीय एक्वेस्टेरियन पार्क में 18 अगस्त से दो सितंबर तक घुड़सवारी स्पर्धाओं को आयोजित किया जाएगा।

ईएफआई ने तीन बार के एशियन गेम्स कांस्य पदक विजेता राजेश पट्टू, फवाद मिर्जा, जितेंद्र सिंह और राकेश कुमार को उनके राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिपों में प्रदर्शन के आधार पर एशियन गेम्स की टीम में चुना है। शो जंपिंग के लिए टीम में सीतलवाड़ बंधुओं कीवान और जहान तथा चेतन रेड्डी को चुना गया है। ईएफआई के महासचिव कर्नल आरके स्वैन ने बताया कि एशियन गेम्स के लिए ड्रेसाज टीम में किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने क्वालीफाई ही नहीं किया है।

टीम : फवाद मिर्जा, जितेंद्र सिंह, राजेश पट्टू, राकेश कुमार, कीवान सीतलवाड़, जहान सीतलवाड़, चेतन रेड्डी।