Sports

जालन्धर : भारत को 18वें एशियाई खेलों से पहले एशियाड टेबल टेनिस में एक भी पदक नहीं मिला था लेकिन इन खेलों में भारतीय पुरूष टीम ने पहला कांस्य पदक जीता और अब बुधवार को अचंत शरत कमल तथा मणिका बत्रा की मिश्रित युगल टीम ने कांस्य पदक जीत लिया।

मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीतने के बाद अब भारतीय खिलाड़ी एकल मुकाबलों में अपनी चुनौती पेश करेंगे। मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में शरत और मणिका की जोड़ी को चीन के चूकिन वांग और ङ्क्षयगशा सून से 9-11, 5-11, 13-11, 4-11, 8-11 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। मैच 39 मिनट में समाप्त हुआ।

भारतीय जोड़ी ने इससे पहले क्वार्टरफाइनल में उत्तर कोरियाई जोड़ी सोंग आन जी और हियो सिम चा को 4-11, 12-10, 6-11, 11-6, 11-8 से हराया। भारतीय जोड़ी ने राउंड-16 का मुकाबला मलेशिया के जावेन चूंग तथा कारेन लाइन डिक की जोड़ी को लगातार गेमों में 11-2, 11-5,11-8 से हराकर जीता।

मिश्रित युगल में एक अन्य भारतीय जोड़ी एंथनी अमलराज और मधुरिका सुहास पाटकर को राउंड-16 में हांगकांग के क्वान कित हो तथा हो ङ्क्षचग ली ने 6-11, 11-7,11-5, 11-4 से हराया।

 

सॉफ्ट टेनिस मिश्रित युगल में हारी भारतीय जोडिय़ां 
भारत की नमिता सेठ और अनिकेत पटेल तथा रोहित धीमान और आद्या तिवारी की जोड़यिों को 18वें एशियाई खेलों की सॉफ्ट टेनिस स्पर्धा के मिश्रित युगल वर्ग में बुधवार को अपने अपने मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी। मिश्रित युगल के ग्रुप सी के प्रारंभिक राउंड के मुकाबलों में रोहित-आद्दा की जोड़ी को चीनी ताइपे के काइवेन यू एवं चुङ्क्षलग चेंग से 0-5 से हार झेलनी पड़ी। वह अपने दूसरे मैच में लाओस के चिताकोने शाइयालिन एवं फोनेसमाई चंपानिवोंग से 3-5 से मैच हार गए। अन्य भारतीय जोड़ी नमिता और अनिकेत ने मंगोलिया के दामदिन अल्तानखुयाग और अनुदारी मुंगुनसेतसेग को ग्रुप एफ के मैच में 5-0 से पराजित किया। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें जापानी जोड़ी तोशिकी उएमात्सु और रिको हायाशिदा के हाथों 0-5 से शिकस्त झेलनी पड़ी।