Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 3-0 से अजय बढ़त बना चुकी भारतीय टीम का लक्ष्य चौथे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को हराकर विजयरथ जारी रखना है। रोहित शर्मा की कप्तानी में अगर टीम इंडिया मैच को जीत लेती है तो किसी भी प्रारूप में 52 साल में न्यूजीलैंड में यह उसकी सबसे बड़ी सीरीज जीत होगी। 

भारत ने पहली बार 1967 में न्यूजीलैंड दौरे के समय टेस्ट सीरीज 3-1 (4) से जीती थी। इसके बाद साल 2009 में भारत ने कीवियों को वनडे सीरीज में 3-1 (5) से मात दी थी। अगर भारत 4-0 से बढ़त बनाने में कामयाब हो जाता है तो भारत इतिहास रच देगा।

इतना ही नहीं इस मैच में और भी कई रिकार्ड बनने की संभावना है। पहला - एक छक्का लगाने के बाद रोहित शर्मा धोनी (215 छक्के) का रिकार्ड तोड़कर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। दूसरा - इस मैच में पिच पर उतरते ही रोहित अपने करियर के 200 वनडे पूरे कर लेंगे। एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरे शतक बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित ने अब तक 199 मैचों में 48.14 के औसत और 22 शतकों तथा 39 अर्धशतकों की मदद से 7799 रन बनाए हैं।  भारत में अब तक 200 वनडे खेलने की उपलब्धि सचिन तेंदुलकर(463), राहुल द्रविड़(344), महेन्द्र सिंह धोनी(337), मोहमद अजहरुद्दीन (334), सौरभ गांगुली (311), युवराज सिंह (304), अनिल कुंबले (271), वीरेन्द्र सहवाग (251), हरभजन सिंह (236), जवागल श्रीनाथ (229), सुरेश रैना (226), कपिल देव (225), विराट कोहली (222) और जहीर खान (200) को हासिल है। 

गौर हो कि न्यजीलैंड और भारत के बीच खेला जाने वाला चौथा वनडे कल (31 जनवरी) सुबह 7:30 बजे शुरू होगा।