Cricket

नई दिल्लीः लाॅर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को एक पारी और 159 रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बारिश प्रभावित इस टेस्ट का नतीजा आंकड़ों ने पहले ही तय कर दिया था। आपको बता दें कि लाॅर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर जब-जब बारिश के कारण पहले दिन का खेल शुरू नहीं हो सका, इंग्लैंड ने वह टेस्ट कभी नहीं गंवाया। 

यह 6वां मौका था जब लाॅर्ड्स में बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया। इनमें से इंग्लैंड की यह तीसरी जीत रही, वहीं तीन मैच ड्राॅ रहे। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस वर्षा बाधित मैच से पहले ऐसा 2001 में हुआ था, जब इंग्लैंड और पाकिस्तान का मैच हुआ। इस मैच में भी पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं पाया और बाद में इंग्लैंड ने इस मैच को तीसरे दिन ही एक पारी और 9 रनों से जीत लिया। 

PunjabKesari

जब-जब बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं हो पाया, देखें नतीजे-

1954: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, नतीजा- ड्रॉ

1964: एशेज- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, नतीजा- ड्रॉ

1978: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, नतीजा- इंग्लैंड जीता

1997: एशेज- इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया - नतीजा- ड्रॉ

2001: इंग्लैंड vs पाकिस्तान, नतीजा- इंग्लैंड जीता

2018: इंग्लैंड Vs भारत, नतीजा- इंग्लैंड जीता