Sports

नई दिल्ली :  अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार दूसरे दिन भी अपना विजय अभियान जारी रखा। नेपाल को पिछले मैच में 172 रनों से पीटने वाली भारत की अंडर-19 टीम ने ग्रुप ए के एक अन्य मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 227 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। भारत की ओर से दोनों ओपनर अनुज रावत (102) और देवदत पड्डीकल (121) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतक ठोके। दोनों ने पहले ही विकेट के लिए 35 ओवरों में 205 रन बोर्ड पर टांग दिए थे। 

अनुज रावत ने 115 गेंदों पर 102 रन में 10 चौके और पांच छक्के लगाये जबकि देवदत पड्डीकल ने 115 गेंदों पर 15 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 121 रन की आतिशी पारी खेली। कप्तान पवन शाह ने 45, समीर चौधरी ने 42 और आयुष बदौनी ने नाबाद 22 रन का योगदान दिया। समीर और आयुष तो इस दौरान बेहतरीन टच में दिखी। समीर ने महज 19 गेंदों में दो चौके और चार छक्के की मदद से 42 रन बनाए तो वहीं आयुष ने सिर्फ 9 गेंदों में तीन छक्के लगाकर 22 रन बनाए। भारत ने अपनी पारी के दौरान कुल 34 चौके और 11 छक्के लगाए। वहीं यूएई के बल्लेबाज 14 चौके ही लगा पाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएई की टीम 33.5 ओवर में महज 127 रनों पर ढेर हो गई। 

भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर सिद्धार्थ देसाई ने 8.5 ओवर में मात्र 24 रन पर छह विकेट लेकर यूएई को 127 रन पर समेट दिया। यूएई के लिए अली मिर्जा ने सर्वाधिक 41 रन बनाये। भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से दो अक्टूबर से होगा। दिन के एक अन्य मैच में श्रीलंका ने हांगकांग को 10 विकेट से हराया।

इधर... सिक्किम 46 पर ढेर, 292 रन से हारी मैच
रहमत उल्लाह (156 रिटायर्ड हर्ट) के तूफानी शतक और बाबुल कुमार की 92 रन की बेहतरीन पारी के दम पर बिहार ने सिक्किम को विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में 292 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। बिहार ने 50 ओवर में छह विकेट पर 338 रन बनाने के बाद सिक्किम को 31 ओवर में 46 रन पर निपटा दिया। बिहार के लिए रहमत उल्लाह ने मात्र 103 गेंदों पर 10 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 156 रन की लाजवाब शतकीय पारी खेली। बाबुल ने 112 गेंदों पर 92 रन में 13 चौके लगाए। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी की। सिक्किम ने हालांकि 31 ओवर खेले लेकिन टीम 46 रन ही बना पाई।