Sports

नई दिल्लीः भारतीय अंडर-19 फुटबॉल टीम को चार देशों के फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले मैच में क्रोएशिया के हाथों मंगलवार रात 0-5 से करारी हार का सामना करना पड़ा।   

मेजबान क्रोएशिया ने अपनी जमीन पर खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के इस मैच के 14वें मिनट में भारतीय डिफेंस को नाकाम करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। इसके कुछ ही मिनटों के बाद क्रोएशिया ने 20वें मिनट में दूसरा गोल दाग 2-0 की बढ़त बना ली।  मैच के 24वें मिनट में भारत के पास उस समय गोल करने बहुत ही अच्छा मौका आया जब लालेंगमाविया की फ्री किक को विपक्षी गोलकीपर ने बाहर निकाल दिया। 

क्रोएशिया ने मैच के 34वें मिनट में सुरेश के शॉट को नाकाम कर भारत की स्कोर करने की कोशिश पर पानी फेर दिया।   लेकिन हाफ टाइम से पहले क्रोएशिया ने 37वें और 44वें मिनट में गोल कर 4-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद क्रोएशिया ने 51वें मिनट में गोल कर 5-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम का अगला मैच 6 सितंबर को स्लोवेनिया अंडर-19 के खिलाफ होगा जबकि 9 सितंबर को वह फ्रांस अंडर-19 के खिलाफ मैदान में उतरेगी।