Sports

नयी दिल्ली : भारत का 400 मीटर दौड़ के विशेषज्ञों (पुरुष और महिला) का 14 सदस्यीय दल इंडोनेशिया में होने वाले एशियाई खेलों से पहले पांच हफ्ते की कड़ी ट्रेनिंग के लिए 16 मई को पोलैंड रवाना होगा। ये खिलाड़ी स्पाला में रहेंगे और 20 जून को स्वदेश वापस लौटेंगे। सभी शीर्ष एथलीटों के गुवाहाटी में होने वाली राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने की उम्मीद है। यह दौरा एशियाई खेलों की तैयारी का हिस्सा है जहां ट्रैक एवं फील्ड खिलाडिय़ों के भारत के लिए काफी पदक जीतने की उम्मीद है। भारत के स्वर्ण पदक के सबसे बड़े दावेदार भाला फेंक के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा हालांकि फिनलैंड में ट्रेनिंग करेंगे।
पोलैंड के लिए टीम (400 मीटर): पुरुष: राजीव आरोकिया, अय्यास्वामी धारुन, जीतू बेबी, पी कुंदु मोहम्मद, मोहम्मद अनस याहिया, टी संतोष कुमार
महिला: हिमा दास, नित्यश्री ए, एमआर पूवम्मा, सरिता गायकवाड़, सोनिया वैश्य, वीके विश्मया और देबाश्री मजूमदार।
फिनलैंड के लिए: नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)