Sports

नई दिल्ली : चौथी वरीयता प्राप्त भारत की सायना नेहवाल और आठवीं सीड एचएस प्रणय ने इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली है। यहां इंदिरा गांधी स्पोट्र्स काम्प्लेक्स के केडी जाधव हॉल में चल रहे इस टूर्नामेंट में सायना ने बुधवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी चेक गणराज्य की टेरेजा स्वाबिकोवा के दूसरे गेम में रिटायर हो जाने से दूसरे दौर में जगह बना ली। 

स्वाबिकोवा ने जब मैच छोड़ा तब सायना 18 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 1-0 से आगे थीं। सायना का दूसरे दौर में हमवतन मालविका बंसोड़ से मुकाबला होगा। मालविका ने पहले दौर में हमवतन सामिया इमाद फारूकी को 34 मिनट में 21-18, 21-9 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में प्रणय ने स्पेन के पाब्लो एबियन को 33 मिनट में 21-14, 21-7 से हराया। 

प्रणय का अगला मुकाबला हमवतन मिथुन मंजुनाथ से होगा जिन्होंने फ़्रांस के अरनॉड मेकर्ले को एक घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में 21-16, 15-21, 21-10 से पराजित किया।