Sports

 

नई दिल्ली: इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट को शुक्रवार को कम से कम 12 अप्रैल तक निलंबित कर दिया क्योंकि खेल की विश्व संचालन संस्था ने कोरोना वायरस महामारी के कारण 16 मार्च से सभी टूर्नामेंट को रोकने का फैसला किया है। 

बैडमिंटन विश्व महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बयान में कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उसे 16 मार्च से 12 अप्रैल तक सारे टूर्नामेंट रद्द या स्थगित करने के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘जिन टूर्नामेंट पर असर पड़ा है, उनमें योनेक्स स्विस ओपन 2020, योनेक्स सनराइज इंडिया ओपन 2020, ओरलियांस मास्टर्स 2020, सेलकोम एक्सियाटा मलेशिया ओपन 2020 और सिंगापुर ओपन 2020 के अलावा कई अंतरराष्ट्रीय ग्रेड थ्री टूर्नामेंट शामिल हैं।'