Sports

नई दिल्लीः सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन के अर्धशतक और दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी से भारत ने दो मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आयरलैंड पर 76 रन की आसान जीत दर्ज की। रोहित अपने तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने 61 गेंद में पांच छक्कों और आठ चौकों की मदद से 97 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने धवन (74) के साथ पहले विकेट के लिए 16 ओवर में 160 रन की साझेदारी की जिसकी बदौलत भारत ने पांच विकेट पर 208 रन बनाए। धवन ने 45 गेंद की अपनी पारी में पांच छक्के और इतने ही चौके मारे।          

आयरलैंड की टीम इसके जवाब में बाएं हाथ के चाइनामैन कुलदीप यादव (21 रन पर चार विकेट) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (38 रन पर तीन विकेट) की फिरकी के जादू के सामने नौ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने भी 19 रन देकर दो विकेट चटकाए। आयरलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज जेम्स शेनन (60) ने अर्धशतक जड़ा लेकिन उनके अलावा कोई बल्लेबाज 20 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाया।

PunjabKesari

मैच के दौरान बने रिकाॅर्ड्स पर एक नजर डालिए-

1.
रोहित और धवन ने दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी की (160 रन)। भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी रोहित और केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2017 में की थी (165 रन)।

2. रोहित ऐसे 13वें भारतीय खिलाड़ी बने जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फाॅर्मेट में 10,000 से ज्यादा रन बनाए।

3. रोहित और धवन की जोड़ी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1000 रन पूरे किए।

4. रोहित और धवन की जोड़ी ने दो बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 150 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की।

5. शिखर धवन ऐसे छठे भारतीय बने जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। इनसे पहले रैना, रोहित, गंभीर, कोहली और धोनी यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

6. भारतीय टीम ने आॅस्ट्रेलिया के रिकाॅर्ड की बराबरी की। भारत ने 10वीं बार टी20 क्रिकेट में 200 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।