Sports

नई दिल्लीः भारत की अंडर-23 फुटबाल टीम को सिडनी में आज एक मैत्री मैच में तीन बार के आस्ट्रेलियाई ए-लीग चैंपियन सिडनी एफसी से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। कई स्टार खिलाडिय़ों से सजी सिडनी एफसी को अपना खाता खोलने के लिये 37वें मिनट तक इंतजार करना पड़ा। उसकी तरफ से ब्रास्क्वे ने यह गोल दागा जबकि एडम ली फोंड्रे ने छह मिनट के अंदर बढ़त दोगुनी कर दी।           

मध्यांतर के बाद भारतीय टीम ने कुछ बेहतर प्रदर्शन किया लेकिन ट्रेंट बुहागियर ने 86वें मिनट में आस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से तीसरा गोल दाग दिया। भारतीय कोच स्टीफन कान्सटेनटाइन ने कहा कि उन्हें एक कड़े मैच की उम्मीद थी और यह टीम के लिये बहुत अच्छा सबक रहा।           

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छी तरह से जानता था कि एक बेहतरीन टीम के खिलाफ हमारी कड़ी परीक्षा होगी और ऐसा हुआ भी। हमारे खिलाड़ी उनकी तेजी और चपलता से थोड़ा हैरान थे लेकिन कुल मिलाकर यह हमारे लिए अच्छा सबक रहा।’’ 

कान्सटेनटाइन ने कहा, ‘‘मैच आगे बढऩे के साथ हमने बेहतर खेल दिखाया और कुछ मौके भी बनाये। कुल मिलाकर हम एक कड़ा मैच चाहते थे और हमने ऐसा मैच खेला। अब हम अपने बारे में एक टीम और एक खिलाड़ी के तौर पर अधिक जान गये हैं।’’