Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: क्रिकेट विश्व कप का बुखार अगले डेढ़ महीने दुनियाभर के खेलप्रेमियों के सिर चढ़कर बोलेगा। विश्व कप का आगाज गुरुवार को होगा, जिसमें 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं और इसका उद्घाटन मैच गुरुवार को मेजबान इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बड़ी हैरानी के साथ फेवरेट टीम का नाम बताते हुए भारत नहीं बल्कि इंग्लैंड को मोस्ट फेवरेट करार दिया है।

PunjabKesari
एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा, 'इंग्लैंड, भारत नहीं, इस विश्व कप के लिए सबसे फेवरेट है। वे पिछले कुछ सालों में उत्कृष्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और घरेलू परिचित परिस्थितियों में उन्हें हराना मुश्किल होगा।' बता दें कि करीब डेढ़ महीने तक चलने वाले टूर्नामेंट का समापन 14 जुलाई को लॉ‌र्ड्स में खेले जाने वाले फाइनल के साथ होगा। सारे क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें 16 जून को होने वाले महामुकाबले पर खासतौर पर टिकी हैं जब परंपरागत प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी। इस विश्व कप के दौरान ब़़डी इनामी राशि दांव पर होगी, जिसमें विजेता को ट्रॉफी के साथ-साथ इनामी रकम के रूप में 28 करोड़ 8 लाख और 20 हजार रुपए इनाम के रूप में मिलेंगे।