Sports

बेंगलुरू : भारतीय हाकी टीम के नव नियुक्त कोच ग्राहम रीड ने पदभार संभालने के तुरंत बाद ही खिलाडिय़ों को ‘एक इकाई, एक टीम और सबसे पहले टीम’ का पाठ भी पढ़ा दिया। आस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रीड भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू परिसर में टीम से जुड़े। रीड ने कहा-मैंने यहां पहुंचने पर खिलाडिय़ों से बात की और उन्हें एक इकाई, एक टीम और हमेशा टीम को पहले रखने की अपनी अपेक्षाओं के बारे में बताया। हमने भरोसे और संवाद के महत्व पर भी बात की और यह सुनिश्चित किया यह दोनों तरफ से होगा।

रीड को हाल में भारतीय पुरूष टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया जो पिछले साल विश्व कप में भारतीय टीम के लचर प्रदर्शन के बाद हरेंद्र सिंह को बर्खास्त किए जाने से खाली पड़ा हुआ था। रीड बोले- भारत में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और इसलिए वह भविष्य को लेकर आशान्वित है।