Sports

नई दिल्लीः भारत और पाकिस्तान की कबड्डी टीमें दुबई में 22 से 30 जून तक होने वाले कबड्डी मास्टर्स टूर्नामेंट में आमने-सामने होंगी।  

कबड्डी मास्टर्स में छह टीमें भारत, पाकिस्तान, कोरिया, ईरान, अर्जेंटीना और केन्या हिस्सा लेंगे। भारत, पाकिस्तान और केन्या को ग्रुप ए में रखा गया है जबकि ग्रुप बी में ईरान, कोरिया और अर्जेंटीना को रखा गया है। भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप मैचों में दो बार 22 और 25 जून को भिड़ेंगी। दोनों ग्रुप में हर टीम दो-दो बार एक दूसरे से खेलेगी और शीर्ष दो दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। 

टूर्नामेंट में रोजाना दो मैच होंगे जो भारतीय समयानुसार रात आठ और नौ बजे खेले जाएंगे। अंतर्राष्ट्रीय कबड्डी महासंघ इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इसे दुबई स्पोर्ट्स कॉउंसिल का समर्थन प्राप्त है और यह दुबई के अल वस्ल स्पोर्ट्स क्लब में आयोजित होगा।