Sports

बैकाकः भारत के युवा खिलाडिय़ों के निराशाजनक प्रदर्शन से भारत को थाॅमस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के ग्रुप ए के अपने शुरुआती मुकाबले में आज यहां फ्रांस से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी नाॅकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। विश्व में 18वें नंबर के बी साई प्रणीत ने ब्राइस लेवरडेज को 21-7, 21-18 से हराकर भारत को सकारात्मक शुरुआत दिलाई लेकिन अन्य खिलाड़ी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर पाए।

दिन के दूसरे मैच में विश्व में 38वें नंबर के एमआर अर्जुन और रामचंद्र श्लोक पुरूष युगल में दबाव झेलने में नाकाम रहे तथा बास्टियान कारसौडी और जुलियन माइयो की विश्व में 47वें नंबर की जोड़ी से 13-21, 16-21 से हार गए। स्विस ओपन चैंपियन समीर वर्मा के पास इसके बाद भारत को वापसी दिलाने का जिम्मा था लेकिन विश्व में 21वें नंबर का यह खिलाड़ी दूसरे एकल में 43वीं रैंकिंग के लुकास कोर्वी से संघर्षपूर्ण मैच में 18-21, 22-20, 18-21 से हार गया।

अब दूसरे युगल में अरूण जार्ज और संयम शुक्ला की 70वीं रैंकिंग की जोड़ी का सामना 103वें नंबर के थोम गिक्वेल और रोहन लाबेर से था लेकिन भारतीय टीम केवल 28 मिनट में 10-21, 12-21 से हार गई। लक्ष्य सेन ने इसके बाद कुछ देर तक संघर्ष किया लेकिन उन्हें भी तीसरे एकल में टोमा जूनियर पोपोव से 20-22, 21-19, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। भारत अगले मैच में कल आस्ट्रेलिया से भिड़ेगा।