Sports

नई दिल्लीः भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने इस गेंदबाजी आक्रमण को भारत का अब तक का सबसे बेहतरीन अटैक बताया है  उन्होंने कहा, ”भारत के लिहाज से बहुत ही सुखद एहसास है कि तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यह सिर्फ एक या दो की बात नहीं है बल्कि सारे ही गेंदबाज अच्छा कर रहे हैं। सिर्फ अच्छा करने की बात नहीं है जिस निरंतरता और जितना जोर लगाकर ये परफॉर्म कर रहे हैं वो काफी उत्साह बढाने वाला है।”

पिछले दौरों की गेंदबाजी से हालिया गेंदबाजी की तुलना पर अरुण ने कहा, ”निरंतरता की कमी पिछले दौरे पर बड़ी समस्या रहती थी जिसे हमने सुधारा है। अब तक देखें तो हां, यह सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है। सिर्फ एडिलेड में नहीं बल्कि पिछले कुछ सालों में जो प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अब ऑस्ट्रेलिया में यह शायद अब तक की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी अटैक है जो भारत ने कभी देखा है।”
bharat arun image

एडिलेड टेस्ट में 31 रन से जीत हासिल करने में भारतीय गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। दोनों पारियों में भारतीय गेंदबाजी ऑस्ट्रेलिया के टॉप ऑर्डर पर हावी रही और 20 विकेट निकालकर भारत को एतिहासिक जीत दिलाई।