Sports

भोपाल : कप्तान अजय रेड्डी (नाबाद 83 और 23 रन पर 2 विकेट) के हरफनमौला खेल की बदौलत भारत ने श्रीलंका को तीसरे ट्वंटी-20 मुकाबले में 20 रन से हराकर 5 मैचों की ब्लाइंड ट्वंटी-20 सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।  भोपाल में 20 साल के लंबे अंतराल के बाद किसी अंतर्राष्ट्रीय मैच का आयोजन हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 209 रन बनाए।

कप्तान अजय रेड्डी ने नाबाद 83, डी वेंकटेश्वर ने 35 और दुर्गा राव ने नाबाद 34 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम आठ विकेट पर 189 रन ही बना सकी। अजित सिल्वा ने 50 और देशप्रिया ने 35 रन बनाये। अजय रेड्डी ने 23 रन पर 2 विकेट लिए। अजय रेड्डी मैन ऑफ द मैच रहे। सीरीज का चौथा मैच 20 अक्टूबर को लुधियाना में खेला जाएगा।