Sports

गोल्ड कोस्टः भारतीय बैडमिंटन टीम ने राष्ट्रमंडल खेलों के पहले दिन मिश्रित टीम स्पर्धा में शानदार शुरुआत करते हुए ग्रुप ए मुकाबले में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों को 5-0 से एकतरफा अंदाज में धोकर क्वार्टरफाइनल के लिए अपना स्थान सुनिश्चित कर लिया है। भारत का शुक्रवार को स्कॉटलैंड से मुकाबला होगा। 

किदाम्बी श्रीकांत ने श्रीलंका के निलुका करूरारत्ने को लगातार गेमों में हराया 
कैरारा स्टेडियम में गुरूवार को खेलों के पहले दिन पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सायना नेहवाल ने अपने महिला एकल मैच में मादुशिखा दिलरूक्शी बेरूवेलागे को 21-8, 21-4 से हराया जबकि विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने अपने पुरूष एकल में श्रीलंका के निलुका करूरारत्ने को 21-16, 21-10 से लगातार गेमों में हराया। इससे पहले मिश्रित युगल मैच में रूत्विका शिवानी गाडे और प्रणव जैरी चोपड़ा की भारतीय टीम ने सचिन डियास और थिलिनी प्रमोदिका हेंदाहेवा की श्रीलंकाई जोड़ी को 21-15, 19-21, 22-20 से हराकर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई।  

भारतीयों ने दिनुका करूणारत्ने और बुवानेका गूनेथिलेका को हराया
भारत ने 3-0 की अपराजेय बढ़त के बाद विश्व में 21वें नंबर की जोड़ी सात्विक रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के पुरूष युगल मैच में जीत दर्ज की। भारतीय खिलाड़ियों ने दिनुका करूणारत्ने और बुवानेका गूनेथिलेका को लगातार गेमों में 21-17, 21-14 से हराया। वहीं महिला युगल में भारत की युगल विशेषज्ञ अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने प्रमोदिका और सिरिमनागे को 21-12, 21-14 को हराकर 5-0 भारत की एकतरफा जीत सुनिश्चित की।  

भारतीय खिलाड़ियों ने भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाई
इस जीत के बाद भारत ने पाकिस्तान को इसी अंतर से पीट दिया। सात्विक रैंकीरेड्डी और एन सिक्की रेड्डी ने मोहम्मद इरफान और पलवाशा बशीर को 21-10, 21-13 से, श्रीकांत ने मुराद अली को 21-16, 22-20 से, सायना ने माहूर शहजाद को 21-7, 21-11 से, प्रणव जैरी चोपड़ा और चिराग शेट्टी ने मोहम्मद इरफान और मुराद अली को 21-9, 22-15 से तथा अश्विनी पोनप्पा और रूत्विका शिवानी गाडे ने माहूर शहजाद और पलवाशा बशीर को 21-6, 21-10 से हराकर भारत को लगातार दूसरी जीत दिलाई।