Top News

नई दिल्लीः भारत ने सैफ सुजुकी कप फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को सेमीफाइनल मुकाबले में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 3-1 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया।   मैच का पहला हॉफ गोल रहित रहा और दोनों टीमें 0-0 से बराबर रहीं। इसके बाद दूसरा हॉफ शुरू हुआ और मनवीर सिंह ने 48वें मिनट में शानदार गोल कर भारत को बढ़त दिलाई और स्कोर 1-0 कर दिया। 

फाइनल में किया प्रवेश
इसके बाद मैच के 69वेें मिनट में मनवीर सिंह ने ही एक अन्य जबर्दस्त गोल कर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मैच के 84वें मिनट में सुमित पासी ने शानदार हेडर लगाकर गोल किया जिससे भारत 3-0 से आगे हो गया। पाकिस्तान ने मैच में वापसी की भरपूर कोशिश की और खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले पाकिस्तानी टीम के फॉरवार्ड खिलाड़ी मोहम्मद अली ने 88वें मिनट में गोल कर स्कोर 3-1 किया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस तरह भारत ने यह मुकाबला 3-1 से जीतकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।  
PunjabKesari 

बंगलादेश की राजधानी ढाका के बंगबंधु नेशनल स्टेडियम में खेला गया यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा। पाकिस्तान के मोहसीन अली और भारत के लालियानजुआला को मैच के 86वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया गया। एक अन्य सेमीफाइनल मुकाबले में मालदीव ने नेपाल को 3-0 से हराकर टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना 15 सितंबर को गत चैंपियन भारत से होगा।