Sports

बैंकाक : प्रतिष्ठित थामस एवं उबेर कप बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारतीय पुरुष और महिला टीमों ने उम्मीद मुताबिक बढिय़ा प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया की कम रैंकिंग वाली टीम को क्रमश : 5-0 और 4-1 से हराया लेकिन इसके बावजूद क्वार्टर फाइनल की टीम की राह मुश्किल है। साइना नेहवाल की अगुवाई में भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप के ग्रुप ए में अपने दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया पर 4-1 की दमदार जीत दर्ज की। बाद में भारतीय पुरुष टीम ने थामस कप फाइनल में आस्ट्रेलिया को 5-0 से रौंदा।

पहले मैच में कनाडा से 1-4 से हारने के बाद साइना और साथी खिलाडिय़ों ने अच्छी वापसी की तथा पहले महिला युगल के अलावा सभी मैच जीते। विश्व में दसवें नंबर की साइना ने सुआन यु वेंडी चेन को 35 मिनट में 21-14, 21-19 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई। मेघना जक्कामपुडी और पूॢवशा एस राम की जोड़ी हालांकि ग्रोन्या सोमरविले और रेनुगा वीरान से 13-21, 16-21 से हार गई। इसके बाद 16 वर्षीय वैष्णवी रेड्डी जक्का ने जेनिफर टैम को 21-17, 21-13 से हराकर भारत को फिर से वापसी दिलाई।  

संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत ने दूसरे युगल मैच में लुईसा मा और एन लईस स्ली को 21-19, 21-11 से हराकर भारत को 3-1 से अजेय बढ़त दिलाई। गोवा की 19 वर्षीय अरूणा प्रभुदेसाई ने इसके बाद जेसिली फुंग को केवल 18 मिनट में 21-6, 21-7 से करारी शिकस्त दी। भारत नाकआउट के लिए क्वालिफाई कर पाता है या नहीं, यह बुधवार को जापान के खिलाफ होने वाले उसके मुकाबले के बाद ही तय हो पाएगा।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एचएस प्रणय की अगुआई वाली भारतीय पुरुष टीम ने भी पहले दिन फ्रांस के खिलाफ हार की निराशा के बाद वापसी की। फ्रांस के खिलाफ पिछले मैच में कोर्ट पर नहीं उतरने वाले प्रणय ने पहले एकल में एंथोनी जो को 32 मिनट में 21-19, 21-13 से हराकर भारत को विजयी शुरुआत दिलाई।

अर्जुन एमआर और रामचंद्रन श्लोक की जोड़ी ने इसके बाद मैथ्यू चाउ और सावन सेरासिंघे को पुरुष युगल में 30 मिनट में 21-11, 21-15 से हराकर भारत को 2-0 से आगे किया। कल जीत दर्ज करने वाले एकमात्र भारतीय पुरुष खिलाड़ी बी साई प्रणीत ने इसके बाद दूसरे एकल में जेकब श्युलर को सिर्फ 20 मिनट में 21-9 ,21-6 से हराया।

अरूण जार्ज और संयम शुक्ला ने दूसरे युगल में साइमन विंग हेंग ल्युंग और रेमंड टेम को 21-16, 20-22, 21-8 से हराया जबकि युवा लक्ष्य सेन ने तीसरे एकल में काई चेन तियोह को 21-5, 21-14 से हराकर भारत की 5-0 से जीत सुनिश्चित की। इस नतीजे के बावजूद भारत की पुरुष टीम की राह आसान नहीं है क्योंकि क्वार्टर फाइनल की उम्मीदें जीवंत रखने के लिए उसे कल चीन की बेहद मजबूत टीम को हराना होगा।