Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: मुश्फिकुर रहीम के अर्धशतक की मदद से बांग्लादेश ने रविवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। वही मैच से पहले दिल्ली में क्रिकेट मैच की मेजबानी को लेकर काफी सवाल उठाए गए, हालांकि रविवार को क्रिकेट के गलियारों में यह चर्चा रही थी कि मैच रद्द भी हो सकता है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ऐसे में मैच पूरा होने पर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने सोशल मीडिया पर भारत और बांग्लादेश की टीमों का धन्यवाद किया। 

PunjabKesari
दरअसल, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मैच के पहले प्रैक्टिस के दौरान बांग्लादेश टीम के कुछ खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ मॉस्क पहने नजर आए थे। बहरहाल, दोनों टीमों ने खेलने के लिहाज से मुश्किल परिस्थितियां होने के बावजूद मैच खेला। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मुश्किलभरी स्थितियां होने के बावजूद मैच खेलने के लिए दोनों टीमों को धन्यवाद दिया है। बांग्लादेश टीम  को जीत के लिए उन्होंने बधाई दी है।