Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम अक्तूबर महीने में ऑस्ट्रेलिया टूर पर जाएगी। इस दौरान दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज, टेस्ट सीरीज और अंत में वनडे सीरीज और खेली जाएगी जिसका आगाज 11 अक्तूबर से होगा। लेकिन तेज रिपोर्ट्स की मानें तो अक्तूबर में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कारण ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली टी20 सीरीज रद्द हो सकती है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक टी20 सीरीज के साथ ही टेस्ट सीरीज को भी आगे बढ़ाया जा सकता है। आईपीएल के आयोजन के कारण 3 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज 10 दिसंबर से शुरू हो सकती है। आईपीएल के अलावा इसका एक कारण ये भी है कि भारत इस सीरीज से पहले वॉर्मअप मैच खेलना चाहती है। ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम बदलना पड़ सकता है। इससे पहले एशिया कप रद्द होने के बाद बीसीसीआई अक्तूबर में आईपीएल करवाने का संकेत दे चुका है। बीसीसीआई को सिर्फ आईसीसी द्वारा टी20 वर्ल्ड कप रद्द करने का स्थगित करने का इंतजार है। 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुताबिक ऐसा है शेड्यूल 

टी20 सीरीज 

पहला टी20 मैच - 11 अक्टूबर, ब्रिसबेन 
दूसरा टी20 मैच - 14 अक्तूबर, कैनबरा 
तीसरा टी20 मैच - 17 अक्टूबर, एडिलेड 

PunjabKesari

टेस्ट सीरीज 

पहला टेस्ट मैच - 3 दिसंबर, ब्रिसबेन  
दूसरा टेस्ट मैच - 11 दिसंबर, एडिलेड 
तीसरा टेस्ट मैच - 26 दिसंबर, मेलबर्न 
चौथा और आखिरी टेस्ट मैच - 3 जनवरी, सिडनी 

वनडे सीरीज 

पहला वनडे मैच - 12 जनवरी, पर्थ 
दूसरा वनडे मैच - 15 जनवरी, मेलबर्न 
तीसरा वनडे मैच - 17 जनवरी, सिडनी