Sports

नई दिल्ली: भारतीय दृष्टिहीन क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को अजमान ओवल सी.जी मैदान पर खेले गए दृष्टिहीन विश्व कप मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

पाकिस्तान की तरफ से मो. जमील (बी 3- ब्लाइंड लेवल तीन) और कप्तान निसार अली (बी 3) ने तीसरे विकेट के लिए 137 रन की साझेदारी की। निसार अली को अजय रेड्डी ने 63 रन पर जबकि जमील 94 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर पाकिस्तान ने 282 रन का स्कोर खड़ा किया। 

जीत के 283 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने इसे 34.5 ओवर में ही पूरा कर लिया। हरियाणा के दीपक मलिक (बी 3) भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे और उन्होंने 71 गेंदों पर नाबाद 79 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 8 चौके लगाए। इसके अलावा वेंकटेश ने 55 गेंदों पर 64 रन और कप्तान अजय रेड्डी ने 34 गेंदों पर 47 रन बनाए। इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी हुई। इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश और नेपाल पर लगातार दो जीत हासिल की थी।