Sports

कोलंबोः टीम इंडिया ने निदाहास ट्राॅफी के चौथे मैच में मेजबान श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया जिससे टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। भारत ने सामने 19 ओवरों में 153 रनों का लक्ष्य था जो उसने 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया।

विपरीत परिस्थितियां में भी गेंदबाजी का अच्छा प्रदर्शन
रोहित ने कहा, "शानदार प्रदर्शन, खासतौर पर हमारे गेंदबाजों द्वारा। श्रीलंकाई बल्लेबाजी को इस स्कोर पर रोकना आसाना काम नहीं था। परिस्थितियां गेंदबाजी के लिए अच्छी नहीं थीं, मैदान पर काफी ओस थी। स्पिनर्स और तेज गेंदबाज किसी के लिए भी इन हालात में गेंदबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन उन्होंने योजना को सही तरीके से अंजाम दिया।"

रोहित ने मनीष पांडे और दिनेश कार्तिक की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, "टीम के पास कई ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन मिडल-ऑर्डर को अधिक बल्लेबाजी करने का अवसर नहीं मिला था लेकिन आज मौका मिलने पर तुमने खूब भुनाया। मनीष और दिनेश ने शानदार बल्लेबाजी की।"