Sports

स्पोर्ट्स डेस्क: विश्व की नंबर एक टीम भारत ने तेज गेंदबाजों उमेश यादव और इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी की बदौलत से बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन पहले सत्र में पारी और 46 रन से हराकर लगातार चार टेस्ट पारी से जीतने का नया विश्व रिकॉर्ड बना दिया। भारत ने इस सीरीज को 2-0 से क्लीन स्वीप किया। ऐसे में सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल ने कहा, हमें पिछले दो मैचों से सीखना होगा और गलतियों को नहीं दोहराना होगा। 

PunjabKesari
दूसरा टेस्ट हारने के बाद कप्तान मोमिनुल ने कहा, 'निश्चित रूप से थोड़ा चिंतित है और यह सभी के लिए बहुत निराशाजनक है। हमें पिछले दो मैचों से सीखना होगा और गलतियों को नहीं दोहराना होगा। मुझे लगता है कि पिंक बॉल मुख्य रूप से चुनौतीपूर्ण है क्योंकि यह नई गेंद के साथ यह काफी स्विंग होती है।' 

PunjabKesari
मोमिनुल ने आगे कहा, 'आगे मैं पीछे मुड़कर देखता हूँ तो कयी सकारात्मक चीजें हुई हैं। इबादत ने अच्छी गेंदबाजी की और मुशी भाई और लिटन ने दिखाया कि वह बल्ले से क्या कर सकते हैं। इंदौर की विकेट काफी सूखी थी और मुझे नहीं लगता कि पहले बल्लेबाजी या गेंदबाजी करने से कुछ खास असर पड़ता।'