Sports

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 27 नवम्बर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होगा। भारतीय टीम एक बार फिर इस सीरीज को जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन आज हम आपको भारतीय बल्लेबाजों द्वारा ऑस्ट्रेलिया में खेली गई टाॅप 5 शतकीय पारियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें रोहित शर्मा से लेकर पूर्व ऑराउंडर युवराज सिंह शामिल हैं। आइए जानते हैं इन पारियों के बारे में - 

1. युवराज सिंह ने जनवरी 2004 में सिडनी में 139 रन की बड़ी पारी खेली थी। सौरव गांगुली कप्तानी में खेले गए इस मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त खानी पड़ी थी। इस मैच में पार्थिव पटेल (28) और राहुल द्रविड़ (12) सस्ते में आउट हुए। पांचवें नम्बर पर उतरे युवराज ने और वीवीएस लक्ष्मण की जोड़ी मैदान में ऑस्ट्रेलिया पर खूब बरसी और 221 रन जोड़े थे जिसमें 139 युवराज ने बनाए थे। 

2. सचिन तेंदुलकर इस मामले में दूसरे नम्बर पर हैं। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2008 में सचिन ने 120 गेंदों पर 117 रन बनाए थे और भारत ने इस मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।  

3. रोहित शर्मा ने जनवरी 2015 में मेलबर्न में 138 रन की पारी खेली थी लेकिन ऑस्ट्रेलिया इस मैच में 4 विकेट से जीता था। धोनी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था और रोहित ने 109 गेंदों पर 138 रन की पारी खेलते हुए छठा वनडे शतक लगाया था। इस दौरान सुरेश रैना ने 63 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली थी। रोहित 49वें ओवर में आउट हुए थे और भारत ने 262 बनाए थे जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 267 रन बनाकर जीत गया था। 

4. रोहित शर्मा ने पर्थ में जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के देश में 171 रन की नाबाद पारी खेली थी। रोहित ने इस दौरान 163 गेंदों का सामना किया था और साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी भी बन गए थे। उन्होंने मात्र 19 इनिंग्स में ये काम किया था। लेकिन भारत को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था और ऑस्ट्रेलिया ने 5 रन से जीत दर्ज की थी। 

5. मनीश पांडे ने सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी 2016 में 104 रन पारी पारी खेलते हुए भारत को 6 विकेट से जीतने में मदद की थी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए थे। पांडे इस मैच में अकेले शतक लगाने वाले खिलाड़ी थे और इसी कारण टीम जीतने में भी कामयाब रही।