Sports

नागपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का आज दूसरा मुकाबला विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। भारत ने रोमांचक मुकाबले में 8 रनों से शानदार जीत हासिल करते हुए सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। कंगारूओं ने टाॅस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया था और भारत ने कप्तान विराट कोहली के (116 रन) शानदार शतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई को 251 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 48.2 ओवर में 42 रनों पर सिमट गई और मैच हार गई। इस जीत के साथ ही भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद 500वां वनडे जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है।

PunjabKesari

भारत की पारी

भारतीय टीम की तरफ से कप्तान विराट ने शानदार पारी खेलकर अपने करियर का 40वां वनडे शतक लगाया। विराट ने 120 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 116 रन बनाए और अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। विराट के अलावा विजय शंकर ने 46 रन बनाए। शंकर ने अपनी पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। दोनों बल्लेबाजों के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा और भारत की पारी 48.2 ओवर में 250 रन पर सिमट गई। भारतीय पारी की शुरुआत खराब रही और उसे पहले ही ओवर में रोहित शर्मा के रुप में पहला झटका लगा। रोहित मैच के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर शून्य के स्कोर पर आउट हुए। उन्हें पेट कमिंस ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। रोहित के बाद धवन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 21 रन के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने पगबाधा कर दिया।  

PunjabKesari

एक समय 75 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय पारी को विराट और शंकर ने संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की। शंकर के आउट होने के बाद जहां एक तरफ भारतीय पारी धाराशायी हो रही थी तो वहीं दूसरे छोर से विराट सधी हुई पारी खेलकर टीम का स्कोर बढ़ाते रहे। पिछले मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना आउट हो गए। भारत की पारी में रवींद्र जडेजा ने 21 रन, अंबाती रायुडू ने 18, केदार जाधव ने 11 और कुलदीप यादव ने तीन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने घातक गेंदबाजी करते हुए नौ ओवर में 29 रन देकर चार विकेट झटके जबकि जम्पा ने 62 रन देकर दो विकेट लिया। नाथन कोल्टर नाइल, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन लियॉन को एक-एक विकेट मिला।  

आस्ट्रेलिया की पारी

भारत को पहली विकेट के लिए 15 ओवर की तीसरी गेंद तक का इंतजार करना पड़ा जिसके बाद भारत को आरोन फिंच (37 रन) के रूप में कुलदीप ने पहली सफलता दिलाई। इसके बाद ख्वाजा 16वें ओवर की तीसरी गेंद पर 38 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत को तीसरा विकेट शॉन मार्श (16 रन) के रूप में मिला। चौथा विकेट ग्लैन मैक्सवेल का गिरा और वह 29वें ओवर की तीसरी गेंद पर 4 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद पीटर हैंड्सकॉम्ब ने मार्कस स्टोइनिस के साथ से 5वें विकेट के लिए 39 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। हालांकि रविंद्र जडेजा ने सटीक थ्रो से भारत की एक बार फिर वापसी हुई और शमी की गेंद पर हैंड्सकोंब रन लेने के प्रयास में आउट हो गए। 

PunjabKesari

44.3 ओवर में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एलेक्स कैरी (22) को बोल्ड किया। इसके अगले ही ओवर (45.2) में तेज गंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोल्टर नाइल (4) को क्लीन बोल्ड करते हुए इंडिया को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद 46वें ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को एक और झटका देते हुए पैट कमिंस को धोनी के हाथों 0 पर कैच आउट करवा दिया। अंत में मैदान में उतरे एडम ज़म्पा को विजय शंकर ने बोल्ड करते हुए भारत को जीत दिला दी। 

fff¥æò

Opposition Span Mat Won Lost Tied NR %
अफगानिस्तान  2014-2018 2 1 0 1 0 75.00
ऑस्ट्रेलिया 1980-2019 133 49 74 0 10 39.83
बांगलादेश 1988-2018 35 29 5 0 1 85.29
बरमुडा 2007-2007 1 1 0 0 0 100.00
ईस्ट अफ्रीका 1975-1975 1 1 0 0 0 100.00
इंगलैंड 1974-2018 99 53 41 2 3 56.25
हॉगकॉन्ग 2008-2018 2 2 0 0 0 100.00
आयरलैंड 2007-2015 3 3 0 0 0 100.00
केन्या 1996-2004 13 11 2 0 0 84.61
नमीबिया 2003-2003 1 1 0 0 0 100.00
नीदरलैंड्स 2003-2011 2 2 0 0 0 100.00
न्यूजीलैंड 1975-2019 106 55 45 1 5 54.95
पाकिस्तान 1978-2018 131 54 73 0 4 42.51
स्कॉटलैंड 2007-2007 1 1 0 0 0 100.00
दक्षिण अफ्रीका 1991-2018 83 34 46 0 3 42.50
श्रीलंका 1979-2017 158 90 56 1 11 61.56
यूएई 1994-2015 3 3 0 0 0 100.00
वैस्टइंडीज 1979-2018 126 59 62 2 3 48.78
जिम्बाब्वे 1983-2016 63 51 10 2 0 82.53
 

·¤·¤·¤