Sports

नई दिल्ली : मुंबई की तरह राजकोट वनडे में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लैग स्पिनर एडम जंपा से अपनी विकेट गंवा दी। हालांकि दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली ने ताबड़तोड़ 78 रन तो जरूर बनाए लेकिन उनका लैग स्पिनर के हाथों ही विकेट गंवाना बड़ी पहेली बन गया। ऑस्ट्रेलियाई लैग स्पिनर एडम जंपा ने उन्हें रिकॉर्ड 5वीं बार आऊट किया। कोहली इससे ज्यादा सिर्फ वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज रवि रामपाल से ही आऊट हुए हैं। देखें रिकॉर्ड-

वनडे में सबसे ज्यादा बार कोहली को आउट करने वाले गेंदबाज

IND vs AUS : Virat Kohli became the victim of Adam Zampa for the 5th time
6 रवि रामपाल, वेस्टइंडीज
5 थिसारा परेरा, श्रीलंका
5 टिम साऊथी, न्यूजीलैंड
5 एडम जम्पा, ऑस्ट्रेलिया

जनवरी 2012 के बाद से कोहली लैग स्पिनर के खिलाफ (आऊट)
49 एस. प्रसन्ना (2014)
46 इमरान ताहिर (2015)
45 ईश सोढ़ी (2016)
65 ईश सोढ़ी (2016)
39 एडम जम्पा (2017)
75 आदिल राशिद (2018)
71 आदिल राशिद (2018)
140 देवेंद्र बिछू (2018)
44 एडम जंपा (2019)
123 एडम जंपा (2019)
16 एडम जंपा (2020)
78 एडम जंपा (2020)
आंकड़े साफ है कि विराट कहीं न कहीं बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद भी स्पिनरों को ही अपना विकेट गंवा रहे हैं। खास बात यह है कि मुंबई में खेले गए पहले वनडे में जब कोहली जंपा से आऊट हुए थे तो सोशल मीडिया पर उनकी खूब निंदा हुई थी। ऊपर से जंपा भी कोहली का आऊट करने के बाद खूब जोश में दिखे गए थे। अब राजकोट वनडे में भी जंपा के हाथों कोहली का विकेट गंवाना साफ ईशारा कर रहा है कि यह लीजैंड बल्लेबाज कहीं न कहीं लैग स्पिनर के खिलाफ मजबूत नहीं है।

IND vs AUS : Virat Kohli became the victim of Adam Zampa for the 5th time

बता दें कि भारतीय टीम ने ऑस्टे्रलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-1 से पिछडऩे के बाद राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे में शानदार वापसी की। ओपनर शिखर धवन ने जहां 96 रन बनाए तो वहीं कोहली ने 78 तो केएल राहुल ने 80 रन की पारियां खेलकर टीम इंडिया का स्कोर 300 पार पहुंचाया।