Sports

नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के निर्णायक मैच में शतक लगाकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। स्मिथ ने न सिर्फ अपने वनडे करियर का नौवां शतक लगाया बल्कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से चार हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। स्मिथ ने इस दौरान टीम इंडिया के खिलाफ अपनी शानदार औसत को भी और मजबूत किया। जानें स्मिथ के बनाए रिकॉर्ड-

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन (पारियां)

steve smith photos, steve smith images, steve smith pic
- 93 डेविड वार्नर 
- 102 डीन जोन्स
- 105 एरोन फिंच
- 106 जी मार्श / स्टीव स्मिथ
- 109 मैथ्यू हेडन

स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ वनडे में

steve smith photos, steve smith images, steve smith pic
स्टीव स्मिथ का बल्ला टीम इंडिया के खिलाफ हमेशा चलता है। वह अब तक 18 मैचों में 907 बना चुके हैं। खास बात यह है कि वह टीम इंडिया के खिलाफ इस दौरान तीन शतक और पांच अर्धशतक लगा चुके हैं। उनकी औसत 55 से भी ज्यादा है। भारत के खिलाफ स्मिथ की आखिरी 5 पारियां-
16 विदर्भ
69 ओवल
-- वानखेड़े (बल्लेबाजी नहीं)
98 राजकोट
131* बेंगलुरु

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज खेली जा रही है। मुंबई में खेला गया पहले वनडे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने डेविड वार्नर और एरोन फिंच के शतकों की बदौलत 10 विकेट से जीत लिया था। इसके बाद राजकोट वनडे में टीम इंडिया ने वापसी करते हुए 32 रन से जीत हासिल की थी। अब सीरीज का निर्णायक मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ के शतक की बदौलत मजबूत शुरुआत की है।