Sports

नई दिल्ली : वानखेड़े स्टेडियम में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच के दौरान रनों की ऐसी आंधी लाई जिससे पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान बिशप (Ian Bishop) भी गद्दगद्द हो गए। भारतीय टीम जब 11 ओवरों में ही 133 रन बना चुकी थी तब बिशप का एक ट्विट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बिशप ने ट्विट में लिखा-

रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर इयान बिशप का ट्वीट 

भारत दिखा रहा है कि रोजाना सीखने का अवसर है। वह 21वीं सदी की जरूरत पावर प्ले बैटिंग के टेम्पो में प्रवेश कर गए हैं। आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है।

रोहित शर्मा के 400 छक्के पूरे

बता दें कि वानखेड़े स्टेडियम में इंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 में रोहित ने शानदार बल्लेबाज करते हुए टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। इससे पहले रोहित पहले दो मैचों में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। आखिर घरेलू मैदान वानखेड़े में उन्हें हाथ खोलने का मौका मिला। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 छक्के भी पूरे किए।